logo

23 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र के दौरान किस दिन क्या होगा, जानिये पूरी डिटेल 

VIDHANSABHA7.jpeg

रांची 

23 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाले झाऱखंड विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) के दौरान किस दिन कौन सी कार्यवाही होगी, इसकी सूची जारी कर दी गयी है। बता दें कि 27 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। आज की कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। हालांकि अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है। वित्त मंत्री भी नहीं चुने गये हैं। इसलिए फिलहाल ये बताना कठिन है कि बजट किनके हाथों से पेश किया जायेगा। फिलहाल विधानसभा से मिली जानकारी के अनुसार बजट सत्र के प्रति दिन की कार्यवाही इस प्रकार होगी। (नीचे पढ़ें)

 

23 फरवरी, शुक्रवार – विधानसभा सत्र में नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल के अध्यादेश को सदन पटल पर रखा जायेगा. शोक सभा, किसी माननीय के देहांत की स्थिति में। चालू वित्तीय वर्ष के लिए तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी को सदन में प्रस्तुत किया जायेगा। 
23 और 24 फरवरी को बैठक नहीं होगी। 
26 फरवरी, सोमवार – प्रश्नकाल, अनुपूरक बजट पर चर्चा, मतदान और विनियोग विधेयक संबंधी कार्यवाही
27 फरवरी, मंगलवार- प्रश्नकाल और साल 24-25 के आय व व्यय की प्रस्तुति। 
28 फरवरी, बुधवार – प्रश्नकाल और साल 24-25 के आय व व्यय पर चर्चा। 
29 फरवरी, गुरुवार - प्रश्नकाल और साल 24-25 के आय व व्यय पर चर्चा। सरकार का उत्तर और मतदान। 
01 मार्च, शुक्रवार – प्रश्नकाल, साल 24-25 के आय – व्यय और अनुदान मांगों वाद-विवाद औऱ मतदान। साल 24-25 के आय और व्यय की प्रस्तुति। 
2 मार्च, शनिवार – प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य। गैर सरकारी सदस्यों के कार्य य़ा गैर सरकारी संकल्प।